रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Struck by lighting, Varanasi, Death
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जून 2018 (15:54 IST)

वाराणसी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, बच्ची झुलसी

वाराणसी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, बच्ची झुलसी - Struck by lighting, Varanasi, Death
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली गिरने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक बच्ची बुरी तरह से झुलस गई।


पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाओं में चोलापुर के तेवर गांव निवासी इरशाद (25), रोहनियां के औढ़े गांव की अंशिका (11) और असवारी गांव निवासी किशन पटेल (12) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि चौबेपुर के गरथौली गांव की वंदना (12) बुरी तरह से झुलस गई। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है तथा हालत में सुधार है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हिसार में वॉलीबाल खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज