शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in Jammu-Kashmir Kishtwar, 35 people died
Written By सुरेश डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2019 (14:11 IST)

जम्मू-कश्मीर के किश्‍तवाड़ में मिनी बस खाई में गिरी, 35 की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्‍तवाड़ में मिनी बस खाई में गिरी, 35 की मौत - road accident in Jammu-Kashmir Kishtwar, 35 people died
जम्‍मू। जम्‍मू के किश्‍तवाड़ इलाके में एक ओवर लोड मिनी बस खाई में गिर गई है। हादसे में करीब 35 की मौत की खबर है जबकि 17 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
दर्दनाक हादसा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ है। सिरगवारी केशवन इलाके में एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि मिनी बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
 
जानकारी मिली है कि मिनी बस का नंबर जेके-17-6787 है। मिनी बस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। करीब पौने आठ बजे बस खाई में जा गिरी।
 
स्थानीय लोग, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।