गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RJD miting at Lalu Prasad Yadav house
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 10 जुलाई 2017 (09:10 IST)

घोटाले में घिरे लालू की पार्टी आज करेगी शक्ति प्रदर्शन

घोटाले में घिरे लालू की पार्टी आज करेगी शक्ति प्रदर्शन - RJD miting at Lalu Prasad Yadav house
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करेंगे। लालू ने अपने आवास पर सोमवार को आरजेडी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पक्ष में यह बैठक होगी। दूसरी ओर नीतीश कुमार मंगलवार लेंगे अपने विधायकों की बैठक। अब देखना होगा की इन बैठकों से क्या निकलकर सामने आता है।
 
राजद विधायक दल के नेता इस समय तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी को लेकर हाल ही में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि लालू के ऊपर महागठबंधन को बचान के लिए तेजस्वी यादव से इस्तीफा दिलाने का दबाव बनाया जा रहा है। अब अगर लालू प्रसाद यादव ऐसा करते हैं तो फिर उपमुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर भी सूत्रों की माने तो लालू के दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव का नाम सामने आ सकता है।
 
लालू प्रसाद यादव के परिवार पर सीबीआई छापों के बाद महागठबंधन सरकार इस वक्त संकट के दौर से गुजर रही है और ऐसे में मुख्यमंत्री को फैसला लेना है कि वह तेजस्वी यादव को अपने मंत्रिमंडल से कब और कैसे हटाते हैं। 
 
शुक्रवार को सीबीआई ने राबड़ी देवी के आवास के साथ लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अगले दिन शनिवार को ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की। दिन भर चली पूछताछ के बीच शाम को ईडी की टीम लालू के दामाद शैलेश कुमार को अपने साथ ले गई। सीबीआई ने लीज फॉर होटल्स केस में लालू और तेजस्वी के साथ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें
सेल्फी के चक्कर में डूबे 11 लोग, 2 तैरकर बाहर