• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Restricted Area, Pakistani Citizens
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2017 (21:07 IST)

प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे 5 पाकिस्तानी हिरासत में

प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे 5 पाकिस्तानी हिरासत में - Restricted Area, Pakistani Citizens
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र से रविवार को दो महिलाओं समेत पांच पाकिस्तानी नागरिकों को गडरा रोड रेलवे स्टेशन से उस समय हिरासत में लिया गया, जब ये लोग बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने परिचितों के यहां दो दिन रूकने के बाद जोधपुर लौटने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
 
थानाधिकारी करण सिंह ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के सांगड निवासी खोजो भील (60), उनके पुत्र नरेश भील (10), चांदू भील (75), उनकी पत्नी धाई भील (70), पौत्री धरमी बाई (12) को कल गडरा रोड स्टेशन से हिरासत में लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि पांचों के पास जोधपुर तक का वीजा है, लेकिन ये लोग बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र में दो दिन पूर्व अपने किसी परिचित के यहां बिना अनुमति के रूकने के बाद कल वापस जोधपुर लौटने के लिए गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पांचों ने वीजा नियमों का उल्लघंन कर बाड़मेर के प्रतिबंधित क्षेत्र का दौरा किया।
 
उन्होंने बताया कि खोजो और उनके पुत्र नरेश दो वर्ष पूर्व जोधपुर आए थे जबकि तीन अन्य लोग बीस दिन पहले जोधपुर आए  थे। सभी लोगों से संयुक्त पूछताछ की जा रही है। पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला उन चार जिलों में से एक है जिसकी सीमा पाकिस्तान से लगी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर को लगी बुरी नजर...इन्द्र देवता ने दिखाया रौद्र रूप