• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, raw wine, illegal wine production
Written By
Last Modified: बिलासपुर , गुरुवार, 9 जून 2016 (18:31 IST)

यहां चूल्हे पर खाना नहीं शराब बनाती हैं औरतें

यहां चूल्हे पर खाना नहीं शराब बनाती हैं औरतें - Regional News, raw wine, illegal wine production
बिलासपुर। यहां अधिकांश घरों में कई महिलाएं अपने परिवार के गुजर-बसर के लिए घर में चूल्‍हे पर अवैध शराब बनाकर बेचने का काम करती हैं। सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ा।
गुरुवार सुबह तखतपुर के ग्राम सोनबंधा में आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर शराब बनाने वाले 9 आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के घरों से कच्ची शराब की भारी खेप मिली है।

विभाग ने इन्‍हीं घरों से शराब बनाने का भारी मटेरियल पकड़ा है, जिसमें ड्रमों में भरी हुई शराब, महुआ और लहान बरामद किया गया है, जिसे जब्‍त कर नष्ट कर दिया गया है। पकड़ी गई कच्ची शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
 
टीम के उपनिरीक्षक निधीश कोष्टी ने बताया कि इस छापामार कार्रवाई में आबकारी और पुलिस विभाग के करीब 50 लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें
भारत में आतंक फैलाने के लिए 200 करोड़ रुपए भेजता है पाकिस्तान