Last Modified: श्रीनगर ,
मंगलवार, 28 जून 2016 (17:19 IST)
आतंकियों ने छीनी भाजपा कार्यकर्ता के गार्ड की राइफल
श्रीनगर। संदिग्ध आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चादूरा इलाके के एक भाजपा कार्यकर्ता के निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सर्विस राइफल मंगलवार को छीन ली।
terrorist
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के गुलाम मोहम्मद चोपान के निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात कांस्टेबल बशीर अहमद ने पुलिस को बताया कि चार बंदूकधारी चादूरा के पंजान में स्थित भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुस आए और उन्होंने उनकी सर्विस राइफल छीन ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और संदिग्धों का पता लगाने के लिए एक अलर्ट भेजा है। (भाषा)