गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Recruitment of 7,000 posts in Uttarakhand through State Public Service Commission
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (23:47 IST)

Uttarakhand: सीएम धामी ने दिए निर्देश, 7,000 पदों पर भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से हो

Uttarakhand: सीएम धामी ने दिए निर्देश, 7,000 पदों पर भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से हो - Recruitment of 7,000 posts in Uttarakhand through State Public Service Commission
देहरादून। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लगभग 7,000 पदों पर अब भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग से कराने का निर्णय उत्तराखंड कैबिनेट ने शुक्रवार को ले लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही भर्ती परीक्षाओं का एक कैलेंडर जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। धामी के निर्देश हैं कि समस्त परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किसी भी चरण की परीक्षा आयोजित कर परिणाम घोषित कर दिया गया है, किंतु चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन परीक्षाओं की अवशेष कार्रवाई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी।
 
दूसरी ओर वे समस्त परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं तथा कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई हैं, उनको अब लोक सेवा आयोग द्वारा करवाए जाने के निर्णय लिए जाने के बाद उनकी पुन: विज्ञप्ति प्रकाशित किए जाने की दशा में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
भाजपा ने पूर्व CM और मंत्रियों को सौंपी संगठन की जिम्मेदारी