• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rape of Child, Rape, West Bengal, Sexual offense
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (21:52 IST)

बच्ची से रेप के बाद हत्या, दोषी को मौत की सजा

Regional News in West Bengal
सूरी (पश्चिम बंगाल)। एक स्थानीय अदालत ने करीब 10 महीने पहले पांच साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या करने के जुर्म में एक आदिवासी युवक को आज मौत की सजा सुनाई।
सूरी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) महानंदा दास ने सुकल टुडु (20) को मौत की सजा सुनाई।
 
पीड़िता पिछले साल 11 दिसंबर को लापता हो गई थी। उसे आखिरी बार अपने पड़ोसी सुकल के साथ तब देखा गया था, जब वह बोलपुर सब-डिवीजन के तहत आने वाले मोलडंगा गांव में अपने घर के पास खेल रही थी।
 
बच्ची के घर नहीं आने पर उसकी मां उसे तलाशने सुकल के घर गई, लेकिन उसने पीड़िता के बारे में कोई जानकारी नहीं होने से इंकार किया। इसके बाद जब अन्य ग्रामीणों ने सुकल से पूछताछ शुरू की तो वह रोने लगा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। वह लोगों को एक पुरानी चावल मिल भी ले गया, जहां बच्ची बेसुध हालत में खून से लथपथ पाई गई।
 
बच्ची को इलाज के लिए तुरंत बोलपुर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वर्धमान ले जाया गया जहां दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया में बाढ़, 60 की मौत, 44000 बेघर