मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ram Mandir Ayodhya Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 नवंबर 2018 (14:36 IST)

श्री रामजी चाहेंगे तब ही बनेगा अयोध्या में मंदिर : डॉ. दिनेश शर्मा

श्री रामजी चाहेंगे तब ही बनेगा अयोध्या में मंदिर : डॉ. दिनेश शर्मा - Ram Mandir Ayodhya Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma
बहराइच (उप्र)। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि जब श्री रामजी चाहेंगे, तब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। रविवार की शाम को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के यहां मांगलिक कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उप्र सरकार के करीब एक दर्जन मंत्री शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्रकारों द्वारा राम मंदिर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर पर भाजपा ने संकल्प पत्र में अपना मत व्यक्त कर दिया है। अब रामजी की सद्कृपा जितनी जल्दी होगी, उतनी जल्दी काम हो जाएगा। रामजी जब चाहेंगे, कारक और कारण दोनों बन जाएंगे।
 
रामराज्य को सत्य पर चलने का सही मार्ग बताते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा रामराज्य की परिकल्पना को लेकर गरीबों और पिछड़ों को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया, 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए का ऋण मिलने की व्यवस्था की, गरीबों के लिए जनधन खाते, मुफ्त बिजली तथा गैस कनेक्शन का इंतजाम किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Whatsapp के ये चार फीचर्स, देखें कैसे करें इनका इस्तेमाल