रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp features
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 नवंबर 2018 (14:58 IST)

Whatsapp के ये चार फीचर्स, देखें कैसे करें इनका इस्तेमाल

Whatsapp के ये चार फीचर्स, देखें कैसे करें इनका इस्तेमाल - whatsapp features
Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर ला रहा है। हम आपको बताते हैं Whatsapp के वे फीचर्स जो लांच हो चुके हैं या लांच होने वाले हैं। यह भी जान लें कि इस फीचर्स का कैसे करें इस्तेमाल।
 
Whatsapp रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए जल्द ही आपको विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा। इसके लिए Whatsapp इंस्टाग्राम की तरह ही Whatsapp स्टेटस फीचर में आपको विज्ञापन दिखाएगा।
 
Whatsapp यूजर्स को Whatsapp ग्रुप में प्राइवेट रिप्लाई का फीचर मिलेगा। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स ग्रुप में किसी भी व्यक्ति को प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स को वह मैसेज नहीं मिलेगा।
 
Whatsapp ने हाल में ही स्टीकर फीचर जारी किया है। चैटिंग को बेहतर बनाने के लिए Whatsapp ने ये फीचर जारी किया है। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर की तरह ही आप Whatsapp पर भी स्टीकर भेज सकेंगे। 
 
Whatsapp जल्द ही वेकेशन मोड और साइलेंट मोड का फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की सहायता से आप अपनी छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकेंगे। इस फीचर की मदद से आप किसी चैट को आर्काइव भी कर सकते हैं।
 
ट्विटर और यूट्यूब पर पहले से ही डार्क मोड का फीचर उपलब्ध है। जल्द ही डार्क मोड फीचर Whatsapp पर भी आएगा। खबरों के मुताबिक ये फीचर कुछ यूजर्स के पास आ भी चुका है। 
ये भी पढ़ें
राहुल ट्विटर के सीईओ से मिले, चुनावी माहौल के चलते 'फेक न्यूज' से निपटने पर हुई बात