शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajyasabha election congress to support BSP
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 10 मार्च 2018 (15:50 IST)

राज्यसभा चुनाव में बसपा को कांग्रेस का समर्थन

राज्यसभा चुनाव में बसपा को कांग्रेस का समर्थन - Rajyasabha election congress to support BSP
लखनऊ। कांग्रेस ने राज्यसभा के आगामी चुनाव में बसपा उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने बताया कि शनिवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और सलाह-मशविरे के बाद तय किया गया कि हम चुनाव में बसपा उम्मीदवार को वोट देंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों से हाथ मिलाने का फैसला किया है। हमने बसपा उम्मीदवार को मत देना तय किया है। लल्लू ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस फैसले से अवगत कराया गया है और केंद्रीय नेतृत्व ने इसका समर्थन किया है।
 
बसपा के पास 19 विधायक हैं। उसे अपने उम्मीदवार की जीत के लिए और 18 मतों की आवश्यकता होगी। बसपा ने भीमराव आंबेडकर को प्रत्याशी बनाया है। सपा के पास 47  विधायक हैं और उसने जया बच्चन को प्रत्याशी बनाया है। जया बच्चन को आवश्यक मत पड़ने के बाद भी सपा के पास 10 अतिरिक्त वोट बचेंगे। कांग्रेस के 7 और रालोद का 1 वोट जुड़ गया तो बसपा उम्मीदवार जीतने की स्थिति में होगा।
 
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी और यदि आवश्यकता हुई तो 23 मार्च को मतदान होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राफेल सौदे में देश को सच बताए सरकार : कांग्रेस