सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan Congress president said, BJP is making baseless allegations
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (18:10 IST)

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भाजपा लगा रही है निराधार आरोप...

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भाजपा लगा रही है निराधार आरोप... - Rajasthan Congress president said, BJP is making baseless allegations
जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि जनादेश की चोरी करते पकड़े जाने पर भाजपा अब निराधार आरोप लगा रही है। डोटासरा ने कहा, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन इस बात का सीधा सबूत है कि खरीद-फरोख्त तो हुई पर उन्हें चोरी करते रंगेहाथों पकड़े जाने पर ऐतराज है। क्या उनकी सफाई यह नहीं दिखाती कि उनके मन में चोर है।

डोटासरा ने कहा,क्या यह सही नहीं है कि असल में भाजपा फोन टैपिंग और जासूसी की विशेषज्ञ मानी जाती है। अब जनादेश की चोरी करते पकड़े जाने पर (वह) निराधार आरोप लगा रही है। क्या सब इसलिए किया जा रहा है कि विधायक खरीद-फरोख्त की आंच अब केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही डोटासरा ने राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) की टीम को हरियाणा पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के होटल में ठहरे राजस्थान के विधायकों के बयान लेने गई एसओजी की टीम को हरियाणा की भाजपा सरकार की पुलिस ने रोका और तब तक रोके रखा, जब तक वहां पर ठहरे हुए विधायकों को चोर रास्ते से दूसरे जगह नहीं भेज दिया गया।

डोटासरा ने कहा, यह कृत्य संविधान के खिलाफ है, कानून के खिलाफ है,अगर अपराधियों को पकड़ने में राज्य एक-दूसरे का सहयोग नहीं करेंगे तो देश में कानून का राज नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि अगर भाजपा राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं है तो हरियाणा में एसओजी की टीम को हरियाणा की भाजपा सरकार ने पुलिस लगाकर क्यों रोका।

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार व हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के विधायकों को चोर दरवाजे से निकालने के लिए एसओजी को रोकने का कुकृत्य किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक ऑडियो सामने आया जिसमें कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह व संजय जैन की आवाज है जो तथाकथित रूप से विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात करते सुनाई दे रहे हैं।
कांग्रेस ने इस ऑडियो का हवाला देते हुए शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग की है और आरोप लगाया है कि वे पार्टी के एक बागी विधायक के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं। हालांकि शेखावत ने कहा है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। वहीं इस ऑडियो के आधार पर एसओजी ने दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और जैन को गिरफ्तार कर लिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 : विशेषज्ञों की चेतावनी, सितंबर मध्य तक भारत के गांवों में Coronavirus ले सकता है विकराल रूप