गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Railway, currency paper, railway track,
Written By जीतेन्द्र वर्मा
Last Modified: शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (17:24 IST)

नोटों के लिए करेंसी पेपर ले जा रही मालगाड़ी ट्रैक से उतरी

नोटों के लिए करेंसी पेपर ले जा रही मालगाड़ी ट्रैक से उतरी - Railway, currency paper, railway track,
होशंगाबाद। रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां आने के कारण करेंसी पेपर कारखाने में नोटों का कागज लेने जा रही जा रही मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे में अफरा-तफरी मच गई। इटारसी से ब्रेक डाउन किया गया। अधिकारियों और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना हाइवे 69 पर मानव रहित रेलवे  क्रॉसिंग पर हुई है। इस कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
100 रुपए और 500 रुपए का कागज एसपीएम में बनाया जा रहा है। नोटों के कागज को प्रिंटिंग के लिए रेल मार्ग से देश की अन्य नोट प्रेस में भेजा जाता है। शुक्रवार को ट्रेन बोगी लेकर जा रही थी। क्रॉसिंग के पास बोगी पटरी से उत गई। बोगों को चढ़ाने के लिए रेलवे की टीम को भेज गया है।
 
गिट्टी से पटा रेलवे ट्रैक :  हाइवे पर ररलवे ट्रैक पर इतनी अधिक गिट्टियां आ गई थीं कि रेलवे ट्रैक दिखाई देना बंद हो गया। मालगाड़ी की बोगी जैसे ही इस पर से गुजरी वह ट्रैक से उतर गई। घटना के बाद एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। हाइवे का जाम खोलने के लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया। 
ये भी पढ़ें
‘आप’ का महिला मुद्दों पर जोर