गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. rail-bus services resume in haryana, dera followers leave sirsa centre
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 27 अगस्त 2017 (09:39 IST)

हरियाणा में रेल-बस सेवाएं बहाल, डेरा छोड़ रहे हैं समर्थक...

हरियाणा में रेल-बस सेवाएं बहाल, डेरा छोड़ रहे हैं समर्थक... - rail-bus services resume in haryana, dera followers leave sirsa centre
चंडीगढ़। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि अंबाला से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कटरा रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है और राज्य में कुछ स्थानों में बस सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी गई है।
 
उन्होंने पंचकूला में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने पर पंचकूला में भड़की हिंसा के 24 घंटे बाद हरियाणा में शांति कायम हो रही है।
 
उन्होंने बताया कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा केंद्र से करीब 3,000 से 4,000 लोग धीरे-धीरे वहां से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई।
 
हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने 28 अगस्त के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा और अन्य इंतजाम कर लिए हैं। विशेष सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाएगी। उन्होंने कहा कि उस दिन रोहतक की सुनारिया जेल के समीप किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
 
संधू ने कहा कि शुक्रवार की हिंसा और आगजनी के संबंध में पंचकूला में छह मामले, सिरसा में चार, कैथल में 13, भिवानी में तीन, करनाल में चार, फतेहाबाद में एक, अंबाला में दो और पानीपत में एक समेत कुल 34 मामले दर्ज किए गए।
 
डीजीपी ने कहा कि 552 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आगे जांच चल रही है। अगर जांच के दौरान और लोग दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा को उपद्रवियों से खाली कराना और वहां से हथियार हटाने का काम जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
डोकलाम पर भारत और चीन से क्या चाहता है अमेरिका...