• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prof. Rawat took a holy dip in Maha Kumbh along with his friends
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (20:01 IST)

प्रो. रावत ने साथियों के साथ महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

प्रो. रावत ने साथियों के साथ महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी - Prof. Rawat took a holy dip in Maha Kumbh along with his friends
Prayagraj Maha Kumbh: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 'मोनी अमावस्या' के अवसर पर संगम मे आस्था की डुबकी लगाई। रावत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता देवी रावत, पुत्र केदार रावत और लीलाधर रावत के साथ प्रयागराज स्थित संगम में पवित्र डुबकी लगाई। रावत इससे पहले हरिद्वार, उज्जैन, नासिक में आयोजित हुए महाकुंभों में भी पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 
 
रावत ने बताया कि बस पार्किंग स्थल बछेड़ी से संगम तक पहुंचने के लिए करीब 20 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करनी पड़ी। उन्होंने इस दूरी को करीब 7 घंटे में तय किया। प्रो. रावत ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ इस विश्व स्तरीय धार्मिक उत्सव का भरपूर आनंद लिया और कई मंदिर, आश्रम, अखाड़ों और कई अन्य स्थानों पर विभिन्न संतों का आशीर्वाद भी लिया। प्रो. रावत अपने गृह स्थान चोमू (जयपुर, राजस्थान) से पंडित महेश शास्त्री, ओम बर्रा और जयपुर जिले के कई नागरिकों के साथ बस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे थे।