गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Posted obscene pictures of ex-girlfriends on social media
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 15 जून 2023 (23:59 IST)

पूर्व गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कीं, जानिए फिर क्या हुआ

पूर्व गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कीं, जानिए फिर क्या हुआ - Posted obscene pictures of ex-girlfriends on social media
delhi crime news: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो एवं तस्वीरें कथित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। वह उसे बदनाम करने तथा उसके परिवार पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहा था ताकि परिवार के लोग महिला की उससे शादी कर दें।
 
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी कुमार अविनाश ने पीड़िता और उसकी मां के मोबाइल फोन नंबर भी सोशल मीडिया पर डाल दिए थे। अविनाश यहां साकेत में रहता है।
 
पीड़िता ने 6 जून को पुलिस से शिकायत की थी कि एक जून से उसके पास कई अज्ञात नंबर से संदेश और फोनकॉल आ रहे हैं और बाद में उसे पता चला कि किसी ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बना दी है।
 
पुलिस ने कहा कि इन सोशल मीडिया मंचों पर पीड़िता के अश्लील वीडियो एवं तस्वीरें भी डाली गई हैं। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण तथा फर्जी आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
मीणा के अनुसार पूछताछ के दौरान अविनाश ने बताया कि वह और पीड़िता दोनों एक ही महाविद्यालय में पढ़ते हैं तथा उनके बीच संबंध रहा है, लेकिन युवती ने उससे दोस्ती तोड़ ली क्योंकि उसके परिवारवालों को यह संबंध मंजूर नहीं था।
 
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपी पीड़िता के साथ संबंध बनाए रखना चाहता था, इसलिए उसने फर्जी आईडी का इस्तेमाल करते हुए उसकी अश्लील तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर डाल दिए। उसे लगा कि इससे उसके (पीड़िता के) परिवार पर दबाव पड़ेगा और बदनामी के चलते परिवारवाले उसकी शादी उससे कर देंगे।
 
पुलिस ने कहा कि आरोपी द्वारा इस अपराध में उपयोग किए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं और वह मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
1970 में आए भीषण तूफान के बाद पाक में छिड़ा था गृहयुद्ध, फिर बना बांग्लादेश