मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Policemans in Uttar Pradesh will get one day off in a week
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (14:55 IST)

योगी का तोहफा, यूपी में पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्‍टी

योगी का तोहफा, यूपी में पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्‍टी - Policemans in Uttar Pradesh will get one day off in a week
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश शुरू कर दिया है। छुट्‍टी की शुरुआत आरक्षक स्तर के कर्मचारियों से की जा रही है। सब कुछ अनुकूल रहने पर बाद में अधिकारियों को भी छुट्‍टी का लाभ दिया जाएगा।

योगी सरकार की नई पॉलिसी के तहत आरक्षकों को सप्ताह में एक बार 24 घंटे का अवकाश मिलेगा, जो सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे तक रहेगा। इसकी शुरुआत अयोध्या में कोतवाली नगर से हो रही है। हालांकि कर्मचारियों के अवकाश के दिन भी अलग-अलग होंगे, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

पुलिसकर्मियों को यह अवकाश ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत दिया जाएगा। इसकी शुरुआत आरक्षक स्तर के कर्मचारियों से हो रही है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो तो सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारियों को भी साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। अयोध्या के कोतवाली नगर में आज यानी शुक्रवार से ही यह आदेश लागू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने भी पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत की थी, लेकिन अभी इसे व्यवस्थित तरीके से अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।