शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Police man dies in Parade
Written By
Last Modified: ग्रेटर नोएडा , शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (12:42 IST)

चलती परेड में सिपाही गिरा, मौत

चलती परेड में सिपाही गिरा, मौत - Police man dies in Parade
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस परेड के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी सिपाही की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं।
  
गौतम बुद्ध नगर की पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती सुनीति ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे पुलिस लाइन ग्रेटर नोएडा में दैनिक परेड चल रही थी। इसी दौरान एक सिपाही हसमत अली अचानक बेहोश होकर गिर गया। बेहोशी की हालत में अली को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
अली की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सिपाही हसमत अली पीवीआर कंट्रोल रूम पर तैनात था और उसके परिवार को सूचना भेज दी गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'यमुना एक्सप्रेसवे' से हटना चाहता है जेपी, सुप्रीम कोर्ट में जताई इच्छा