बड़ी खबर, जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनाव सुरक्षा कारणों से स्थगित
जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 5 मार्च से निर्धारित पंचायत उपचुनाव को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
कुमार ने कहा कि पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग से मिली जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग से मिली जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया। इनमें बेलेट बाक्स का इस्तेमाल किया जाना था।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए 5 मार्च से 8 चरणों में उपचुनाव होने वाले थे।