गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. PSA imposed on Shah Faesal
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (13:29 IST)

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बाद अब शाह फैसल पर लगा PSA

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बाद अब शाह फैसल पर लगा PSA - PSA imposed on Shah Faesal
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल के खिलाफ विवादास्पद जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बाद शाह फैसल ऐसे तीसरे नेता है जिन पर फरवरी में PSA लगाया गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में बंद फैसल के खिलाफ शुक्रवार रात को पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की एहतियातन हिरासत की मियाद खत्म होने से महज कुछ ही घंटे पहले छह फरवरी की रात को दोनों नेताओं के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
 
पीएसए के तहत दो प्रावधान हैं - लोक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा को खतरा। पहले प्रावधान के तहत किसी व्यक्ति को बिना मुकदमे के छह महीने तक और दूसरे प्रावधान के तहत किसी व्यक्ति को बिना मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।
 
फैसल को पिछले साल 13 और 14 अगस्त की बीच रात में दिल्ली हवाईअड्डे पर इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने से पहले रोक दिया गया था और उन्हें श्रीनगर ले जाया गया था, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया था। पूर्व नौकरशाह ने आईएएस से इस्तीफा देने के बाद ‘जम्मू कश्मीर पीपल्स मूवमेंट’ पार्टी का गठन किया था।
ये भी पढ़ें
गिरिराज सिंह को महंगे पड़े विवादित बयान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया तलब