शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Up to 60 percent decrease in violence in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (11:50 IST)

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, हिंसा में 60 प्रतिशत तक कमी, 45 दिनों से नहीं हुई पत्थरबाजी

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, हिंसा में 60 प्रतिशत तक कमी, 45 दिनों से नहीं हुई पत्थरबाजी - Up to 60 percent decrease in violence in Jammu and Kashmir
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दावा किया कि इस वर्ष डेढ़ माह की अवधि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में हिंसा की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आई है।
 
सिंह ने केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को केंद्र शासित प्रदेश की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते कहा कि पिछले साल की तुलना में समान अवधि में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली अथवा पत्थरबाजी जैसी कोई घटना भी नहीं घटी है।
डीजीपी ने मंत्री को बताया कि डेढ़ माह की अवधि में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ की जगहों पर या मारे गए आतंकियों को दफनाने के दौरान पथराव की कोई घटना या कानून व्यवस्था से संबंधित कोई बड़ी घटना नहीं घटी। डॉ. सिंह ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों और उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें
Corona Virus : जापानी जहाज में फंसे 138 भारतीय, निकालने के प्रयास तेज