• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. One more Pak boat seized by BSF in Sir Creek area
Written By
Last Modified: भुज , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (15:14 IST)

सरक्रीक क्षेत्र से एक और पाकिस्तानी नौका मिली

सरक्रीक क्षेत्र से एक और पाकिस्तानी नौका मिली - One more Pak boat seized by BSF in Sir Creek area
भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को गुजरात के कच्छ जिले के तट से दूर पाकिस्तान सीमा के निकट सरक्रीक क्षेत्र से एक और पाकिस्तानी नौका बरामद की। इससे पहले बुधवार शाम को मानवरहित यूएवी उपकरण के जरिए तलाशी कर 2 अन्य नौकाओं को पकड़ा गया था। गत 31 जनवरी को भी इसी इलाके से 1 अन्य पाकिस्तानी नौका मिली थी। इनमें से किसी में भी कोई व्यक्ति सवार नहीं पाया गया था। 
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के मिली नौका से मछली पकड़ने के उपकरण, जाल, आइस बॉक्स, डीजल भरा एक डिब्बा आदि मिले तथा इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बुधवार शाम मिली 2 नौकाओं में से 7 जोड़ी कपड़े, 3 मोबाइल फोन, 5 सिमकार्ड, मछली पकड़ने के उपकरण, आटा और चावल आदि मिले थे। इससे पहले 31 जनवरी को मिली नौका में भी मछली पकड़ने के उपकरण ही मिले थे। 
 
अधिकारी ने बताया कि इन नौकाओं में सवार संभवत: सीमा के निकट इस क्षेत्र में मछली पकड़ने आए पाकिस्तानी मछुआरे थे, जो बीएसएफ गश्ती दल की आहट पाकर पास ही स्थित थल सीमा से पाकिस्तान भाग गए। एहतियाती तौर पर आसपास के इलाकों में उनकी तलाशी की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बजट पर क्या बोलीं चंदा कोचर...