• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Notbandi, Ahmed Patel, old note, RBI
Written By
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2017 (20:18 IST)

पुराने नोटों को अस्‍वीकारना विश्वास का हनन : अहमद पटेल

Notbandi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आज कहा कि 30 दिसंबर के बाद 1000 रुपए और पुराने 500 रुपए के नोटों को स्वीकार करने से आरबीआई द्वारा मना करना एक ‘बड़ा विश्वास हनन’ है। उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली से आज की तिथि तक बैंकों में जमा किए गए पुराने बंद नोटों का मूल्य उजागर करने को कहा।
 
उन्होंने कहा, नोटबंदी की नीति पहले ही भारत के लोगों को भारी मुश्किल में डाल चुकी है और इसका हमारी अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर हुआ है। ऐसा अनुमान था कि 30 दिसंबर तक इस नीति के चलते पैदा हुई मुश्किलें खत्म हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 
 
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल ने कहा कि यह हैरतअंगेज है कि बैंकों में जमा किए गए पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों के कुल मूल्य के बारे में कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण सूचना को जल्द से जल्द सार्वजनिक करें।
 
पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से गंभीर प्रतिबद्धता जाहिर की थी कि बंद किए गए नोटों को इस साल 31 मार्च तक आरबीआई के निर्धारित काउंटरों पर जमा किया जा सकता है।
 
अब मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि रिजर्व बैंक केवल उन्हीं जमाकर्ताओं से इन नोटों को स्वीकार कर रहा है जो पिछले साल आठ नवंबर और 30 दिसंबर के बीच भारत से बाहर थे। यह सरकार की ओर से विश्वास का एक बड़ा हनन है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आयकर विभाग ने 4807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया