• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IT department Notebandi black money
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 जनवरी 2017 (20:25 IST)

आयकर विभाग ने 4807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया

IT department
नई दिल्ली। आयकर विभाग (आईटी) की नोटबंदी के बाद कालाधन रखने वालों के खिलाफ देशभर में कार्रवाई से 4807 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगा है जबकि 112 करोड़ रुपए के नए  नोट जब्त किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारियों ने पिछले साल आठ नवंबर को घोषित नोटबंदी के बाद से आयकर कानून के प्रावधानों के तहत 1138 तलाशी, सर्वे और जांच कार्रवाई की। इतना ही नहीं विभाग ने कर चोरी तथा हवाला जैसे आरोपों को लेकर 5184 नोटिस जारी किए ।
 
विभाग ने उक्त अवधि के दौरान 609.39 करोड़ रुपए के नकद और आभूषण जब्त किए  और 112.8 करोड़ रुपए  की नई मुद्रा जब्त की। इसमें ज्यादातर नोट 2000 रुपए  के हैं। जब्त आभूषण का मूल्य 97.8 करोड़ रुपए  है।
 
सूत्रों के मुताबिक पांच जनवरी तक कुल 4807.45 करोड़ अघोषित आय का पता लगाया गया। कर विभाग ने 526 मामलों की आगे की जांच के लिए उसे सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी अन्य जांच एजेंसियों को सौंपा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीके बनेंगे उत्तराखंड कांग्रेस के 'च्यवनप्राश'