• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. not happy with marriage, killed daughter
Written By
Last Modified: सुपौल , गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (12:24 IST)

शादी से नाराज था, चाकू मारकर की बेटी की हत्या

शादी से नाराज था, चाकू मारकर की बेटी की हत्या - not happy with marriage, killed daughter
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में शादी से नाराज पिता ने बुधवार देर रात पुत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा उसकी सास को गंभीर रुप से घायल कर दिया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदना मंगलघाट गांव निवासी मोहम्मद कुद्दूस ने अपनी पुत्री शहाना खातून (22) की ससुराल में जाकर चाकू मारकर हत्या कर दी तथा उसकी सास हमीदा खातून को गंभीर रुप से घायल कर दिया।
 
शहाना की शादी दो वर्ष पूर्व हो चुकी थी और एक साल पहले उसने गांव के ही रिजवान नामक युवक से शादी कर ली थी। इस शादी से कुद्दूस नाराज रहा करता था और इसी को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। 
सूत्रों ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में कुद्दूस समेत सात लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर मिली नौकरी वैध नहीं