बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. noida authority ceo punishes employee to stand for half hour after negligence in work of elderly couple
Last Updated :नोएडा , मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (22:48 IST)

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा - noida authority ceo punishes employee to stand for half hour after negligence in work of elderly couple
सरकारी दफ्तर के कर्मचारी अक्सर कामों के लिए लोगों को चक्कर लगवाते हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा प्राधिकरण में सामने आया। जब बुजुर्ग दंपति को कर्मचारियों ने काम के लिए इंतजार करवाया तो सीईओ ने उन्हें अनोखी सजा दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। छोटे-छोटे कामों के कर्मचारी कार्यलय के चक्कर लगवाते हैं।
 
बुजुर्ग दंपति अपनी परेशानी को लेकर नोएडा प्राधिकरण के आवासीय विभाग पहुंचे थे। वे घंटों वहां खड़े रहे, लेकिन उनका काम नहीं किया गया। सीईओ लोकेश एम ने अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर इन बुजुर्गों को काफी देर तक खड़ा देखा। 
इसके बाद उन्होंने तुरंत आवासीय विभाग के कर्मचारियों से कहा कि इनकी समस्या का समाधान किया जाए। कुछ समय बाद जब सीईओ ने फिर से सीसीटीवी पर नजर डाली, तो वह दंपति अभी भी खड़े हुए थे। सीईओ ने आवासीय विभाग के स्टाफ को सजा के तौर पर आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ : कर्मचारियों को लापरवाही के लिए दी गई सजा की हर तरफ तारीफ की जा रही है। लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रह हैं। कई लोगों की कहना है कि इस तरह अफसर यदि कर्मचारियों को सजा दें तो कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाह नहीं रहेंगे। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
MP: डिजिटल अरेस्ट गिरोह को कमीशन पर मुहैया कराया बैंक खाता, 4 विद्यार्थी गिरफ्तार