बिहार में सत्ता संघर्ष तेज, नीतीश ने ठोंका दावा
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वर्तमान मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बीच सत्ता की जंग निर्णायक दौर में पहुंच गई है। जहां एक जदयू ने मांझी को बर्खास्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार के समर्थन में विधायकों ने राजभवन में मार्च किया है।
नीतीश कुमार के अलावा शरद यादव, विजय चौधरी, लालू यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश ने अपने साथ 130 विधायक होने का दावा किया है। हालांकि सत्ता की इस लड़ाई का परिणाम क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस समय तो नीतीश और मांझी आमने सामने हैं।
इसके साथ जदयू ने आरोप लगाया है कि इस सबके पीछे भाजपा काम कर रही है। वर्तमान स्थिति में मांझी के साथ 13 विधायक हैं, जबकि नीतीश के पास 97 विधायक। नीतीश को राजद (24) और कांग्रेस (5) का भी समर्थन है। नीतीश अभी मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, लेकिन पद को लेकर अभी से खींचतान शुरू हो गई है। रमई राम ने कहा है कि नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे और वे उपमुख्यमंत्री। दूसरी ओर मुख्यमंत्री मांझी भी 3 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।