शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nita Ambani launches musical celebration 'Parampara' at NMACC
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जुलाई 2023 (11:44 IST)

नीता अंबानी ने लांच किया उत्सव 'परंपरा', धीरुभाई को बताया गुरु

नीता अंबानी ने लांच किया उत्सव 'परंपरा', धीरुभाई को बताया गुरु - Nita Ambani launches musical celebration 'Parampara' at NMACC
  • गुरुओं के सम्मान के तौर पर NMACC में हो रहा है उत्सव- परंपरा
  • पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी एवं पं. कार्तिक कुमार ने सितार वादन से मोहा मन
  • उस्ताद अमजद अली खान की तीन पीढ़ियां आज NMACC एक साथ देगी प्रस्तुुुती
Mumbai News: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी को अपना गुरु बताया। गुरुओं के सम्मान के तौर पर परंपरा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीता अंबानी ने देश वासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई भी दी। 
 
प्रदर्शनी के उद्घाटन पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज - पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया एवं पं. कार्तिक कुमार अपने शिष्यों राकेश चौरसिया और नीलाद्री कुमार के साथ मौजूद थे।
 
उन्होंने करीब 2000 दर्शकों को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने अपने ससुर धीरूभाई को एक सरल हृदय गुरु के रूप में याद किया। पप्पा (धीरूभाई अंबानी) अपने सरल अंदाज में सवाल पूछते थे, कभी कभी उन सवालों से मैं डर जाया करती पर आज मुझे लगता है कि उन सवालों ने ही मुझे जीवन के तौर-तरीके सिखाए।
 
उन्होंने कहा कि धीरूभाई ने मुझे बड़ा विज़न दिया। मुझे सिखाया कि अनुशासन और कड़ी मेहनत के दम पर हर सपना पूरा किया जा सकता है। रिश्तों की कद्र करना भी उन्होंने ही मुझे सिखाया।
 
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का आज 85वां जन्मदिन भी था। उन्होंने बांसुरी पर हैप्पी बर्थडे की धुन बजा कर इसे यादगार बना दिया। दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
 
‘थ्री जेनरेशन- वन लिगेसी' के साथ परंपरा उत्सव, रविवार को भी जारी रहेगा। जिसमें पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अमान अली बंगश और अयान अली बंगश और साथ ही उस्ताद के पोते - 10 वर्षीय जुड़वां बच्चे ज़ोहान और अबीर अली बंगश एक साथ आएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली के भजनपुरा में अवैध मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर, भारी सुरक्षाबल तैनात