हिमाचल में भी निपाह वायरस का खौफ, चमगादड़ों की मौत से लोगों में दहशत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के नाहन में बर्मा पापड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बड़ी संख्या में मरे हुए चमगादड़ मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। मृत चमगादड़ों के सैंपल जांच के लिए जालंधर और पुणे लैब भेजे गए हैं।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को भी निपाह वायरस की आशंका को देखते हुए उन्हें इस वायरस के लक्षण और बचाव संबंधी जानकारी दी है। हालांकि अधिकारियों ने निपाह वायरस की आशंकाओं को खारिज कर दिया है।
मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार भी निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर चुकी है। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और अफवाह से बचने की भी सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि केरल में निपाह जैसे जानलेवा वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।