गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nikita tomar murder case panchayat in hapur
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (15:14 IST)

#NikitaMurderCase : पहले भी अपहरण की कोशिश कर चुका है आरोपी, हापुड़ में बैठी पंचायत

#NikitaMurderCase : पहले भी अपहरण की कोशिश कर चुका है आरोपी, हापुड़ में बैठी पंचायत - nikita tomar murder case panchayat in hapur
हरियाणा के बल्‍लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर (Nikita Tomar) की दिनदहाड़े हत्‍या का मामला गर्माता जा रहा है। इस बीच, हापुड़ में पंचायत का आयोजन हुआ और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की गई। 
दरअसल, निकिता का परिवार मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। अत: हापुड़ के रघुनाथपुर में आयोजित पंचायत में राजपूत समाज और करणी सेना के लोग भी पहुंचे। साथ ही सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तनाव की आशंका के मद्देनजर रघुनाथपुर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। 
दूसरी ओर, निकिता के पिता का आरोप है कि तौसीफ पहले भी निकिता के अपहरण की कोशिश कर चुका है। उस समय भी मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन तब आपसी समझौते के बाद मामला सुलझ गया था। परिवार का यह भी आरोप है कि निकिता पर धर्मांतरण का भी दबाव बनाया जा रहा था। 
 
जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ और निकिता स्कूल में साथ-साथ ही पढ़ते थे। आरोपी फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपी रेहान मेवात का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
पटना में बोले PM मोदी, बिहार को बीमार बनाने वालों से खतरा