मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NHRC issues notice to Tamil Nadu DGP and Collector
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 25 मार्च 2025 (18:02 IST)

NHRC ने जारी किया तमिलनाडु DGP और Collector को नोटिस, जानें क्या है मामला

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की हत्या पर तमिलनाडु पुलिस प्रमुख और कलेक्टर को एनएचआरसी का नोटिस

NHRC ने जारी किया तमिलनाडु DGP और Collector को नोटिस, जानें क्या है मामला - NHRC issues notice to Tamil Nadu DGP and Collector
Notice to Tamil Nadu DGP and Collector: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मंगलवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख (DGP) और तिरुनेलवेली जिले के कलेक्टर (Collector) को उन मीडिया रिपोर्टों पर नोटिस जारी किया है जिनमें कहा गया है कि 4 व्यक्तियों के एक समूह द्वारा एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक (si) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। एनएचआरसी ने बताया कि उसने संबंधित घटना के बारे में मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया।ALSO READ: Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश
 
पीड़ित व्यक्ति को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं : आयोग ने अपने एक बयान में कहा कि पीड़ित व्यक्ति इलाके में वक्फ भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा था और उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। बयान के अनुसार, पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि वह (पुलिस) उनके (आरोपियों के) साथ मिली हुई है।ALSO READ: हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस
 
मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ : आयोग ने कहा है कि यदि समाचार रिपोर्ट सत्य पाई जाती है तो यह स्पष्ट है कि पीड़ित के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है। बयान में कहा गया है कि एनएचआरसी ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और तिरुनेलवेली के कलेक्टर से 4 हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि 'पुलिस की लापरवाही' के कारण हत्या की यह घटना हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Customer Care Complaint के हाल, 15 अरब घंटे खर्च हो गए सिर्फ इंतजार में, AI और Chatbot भी नहीं ला सके तेजी