मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NDPP-BJP still not claim to form government
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (11:51 IST)

नगालैंड में NDPP-BJP ने अब तक नहीं किया सरकार बनाने का दावा

नगालैंड में NDPP-BJP ने अब तक नहीं किया सरकार बनाने का दावा - NDPP-BJP still not claim to form government
कोहिमा। नगालैंड में हाल में संपन्न चुनावों में 60-सदस्यीय विधानसभा में 37 सीट हासिल करने के बावजूद नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (NDPP) और भाजपा के गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाने का अभी तक दावा पेश नहीं किया है।
 
दोनों दलों के सूत्रों ने कहा कि उनके विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ एक संयुक्त बैठक करेंगे। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होगा।
 
रियो ने सरकार गठन पर राय जानने के लिए पार्टी प्रमुख के कार्यालय में एनडीपीपी के नए विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की। एनडीपीपी के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर नवनिर्वाचित विधायक सरकार गठन तक एक साथ रह रहे हैं।
 
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विधायक रविवार तक एक समन्वय बैठक करेंगे, जिसके बाद एनपीपीपी के विधायकों के साथ एक संयुक्त बैठक होगी।
 
नगालैंड में 60-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था, जबकि नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को की गयी। इसमें 37 सीट एनडीपीपी-भाजपा के चुनाव-पूर्व गठबंधन ने जीती, जिनमें से एनडीपीपी ने 25 और भाजपा ने 12 सीट हासिल की।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 7 सीट, एनपीएफ ने 5 और नगा पीपुल्स फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और आरपीआई (आठवले) ने 2-2 सीट जीती। जदयू ने एक सीट, जबकि 4 निर्दलीय जीते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अविश्वास प्रस्ताव पर दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं होने को भाजपा ने बनाया मुद्दा