• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. naxal in Chhattisgarh
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (12:47 IST)

मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए

मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए - naxal in Chhattisgarh
बीजापुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए। पुलिस को शवों के पास से 303, 315 रायफल तथा 12 बोर की बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि पिछले दो दिनों से स्पेशल टास्क फोर्स, जिला रिजर्व पुलिस बल तथा कोबरा बटालियन के कुछ जवान गश्त पर गए हुए थे। इसी दौरान रविवार शाम महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली और पुलिस में लगभग एक घंटे तक भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए। भारी मात्रा में रायफल सहित गोला बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
 
ध्रुव ने बताया कि घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। इससे पता चला है कि घायल नक्सली अपने साथ कुछ और शव ले गए हैं। घटना स्थल  पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। सीमा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
 
वहीं जिले में सोमवार सुबह दोरनापाल से जगरगुंडा जा रहे दो नागरिक प्रेशर बम की चपेट में आने से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इंद्रजीत बाला और रिजन बाला दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोरनापाल से जगरगुंडा जा रहे थे, इसी दौरान मिलेमपल्ली के पास प्रेशर बम विस्फोट होने से दोनों भाई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जगरगुंडा उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीरिया में आईएस के 65 आतंकवादी मार गिराए