• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (17:20 IST)

नवजोत सिद्धू ने सुनाया गंदा चुटकुला, दर्ज हुआ केस

Navjot Singh Sidhu
पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिद्धू बड़बोलेपन के कारण मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, कपिल के कॉमेडी शो में एक अश्लील  चुटकुला सुनाने के चलते पंजाब में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। शिकायत पंजाब के मुख्‍य सचिव को की गई है। 
 
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने सिद्धू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अरोड़ा ने अपनी शिकायत में लिखा कि मैंने कपिल शर्मा  का कॉमेडी शो देखा, जिसमें सिद्धू को जोक्स अश्लील और द्विअर्थी थे, जो कि भारतीय दंह संहिता के साथ-साथ आईटी एक्ट का भी उल्लंघन है। मामले की  सुनवंई 11 मई को होगी। 
 
आखिर क्या था सिद्धू का चुटकुला : सिद्धू ने शो के दौरान कहा कि हमारे यहां एक सांसद हैं, उनका मैं नाम नहीं लूंगा। वो बहुत मोटे थे। एक दिन पैंट  पहनकर आ गए। बाथरूम करके वापस लौटे तो मैंने कहा पाजी, आपका पोस्ट ऑफिस खुला है। कहने लगे- काका, जिन तिजोरियों के खजाने लुट जाते हैं,  उनमें ताले नहीं लगाते।