रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nagendra Singh Patel, Uttar Pradesh Lok Sabha by-election
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 मार्च 2018 (20:22 IST)

नागेन्द्र सिंह पटेल : रेलवे ठेकेदार बना सांसद

नागेन्द्र सिंह पटेल : रेलवे ठेकेदार बना सांसद - Nagendra Singh Patel, Uttar Pradesh Lok Sabha by-election
उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में केन्द्र और राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा को करारी शिकस्त देने वाले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने पहली बार कोई चुनाव लड़ा है। पहली बार में ही उन्होंने यूपी से सीधे दिल्ली का रुख कर लिया।


गौरतलब है कि फूलपुर सीट 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने सपा से छीनी थी। पटेल फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और रेलवे के बड़े ठेकेदार हैं। उनकी पटेल मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ है और इसी कारण सपा ने उन्हें फूलपुर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया।

नागेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से की और वहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा भी शुरू हुई। वर्ष 1991 में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने के साथ ही नागेंद्र सक्रिय राजनीति में आ गए। छात्र राजनीति के दौरान ही पटेल उस वक्त के बसपा के कद्दावर नेता जंग बहादुर पटेल के संपर्क में आ गए। इसी के साथ उनकी राजनीति की गाड़ी भी आगे बढ़ती रही।

सबसे अमीर प्रत्याशी : लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के मुताबिक, नागेंद्र फूलपुर से सबसे अमीर प्रत्याशी थे। उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपए है।