शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 100 fake doctors found in Maharashtra
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (22:16 IST)

महाराष्ट्र में मिले 100 से अधिक फर्जी चिकित्सक, लोगों का इलाज कर जान जोखिम में डाल रहे

महाराष्ट्र में मिले 100 से अधिक फर्जी चिकित्सक, लोगों का इलाज कर जान जोखिम में डाल रहे - More than 100 fake doctors found in Maharashtra
जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में कम से कम 103 फर्जी चिकित्सक और 166 अन्य अपंजीकृत चिकित्सक अवैध रूप से काम करते पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 433 चिकित्सक हैं, जिनमें से 267 चिकित्सक महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) में पंजीकृत और 166 चिकित्सक पंजीकृत नहीं हैं। इसके अलावा 103 चिकित्सक ऐसे पाए गए हैं जिनके पास वैध डिग्री नहीं थी और उन्हें फर्जी घोषित कर दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फर्जी चिकित्सक ग्रामीण और झुग्गी बस्ती वाले इलाकों में लोगों का इलाज कर लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जालना के रहने वाले हैं और जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक खटगांवकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी चिकित्सकों और अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
हैदराबाद एनकाउंटर 'फर्जी', 10 पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला चलाने की सिफारिश