बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Monsoon active in Kerala, Orange alert issued for many districts
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 नवंबर 2021 (01:29 IST)

केरल में मानसून सक्रिय, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Kerala
कोच्चि (केरल)। केरल में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राज्य के 6 जिलों के लिए 13 और 14 नवंबर को 5 जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

छह जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की हैं जबकि पांच जिले पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की हैं।

इस बीच, इडुक्की जिलाधीश ने कहा कि जिले में बारिश जारी रहने की स्थिति में इडुक्की जलाशय के चेरुथोनी बांध के शटर शनिवार या रविवार को खोले जा सकते हैं। जिलाधीश ने इडुक्की बांध के पास और पेरियार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, पंजाबी न पढ़ाने वाले स्कूलों पर 2 लाख का जुर्माना