चोरों की चतुराई, 1000-500 के छोड़े, छोटे नोट ले उड़े...
मुंबई। बड़े नोटों का चलन बंद होने से पैदा संकट के असर से चोर और लूटेरे भी अछूते नहीं हैं। इसका सबूत देखने को मिला महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में सामने आई घटनाओं में।
उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक और धुले जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में चोर और लूटेरों ने अपराध स्थल पर पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों के बंडल छुए तक नहीं।
नासिक जिले के घोती में चोर राज्य बिजली कंपनी में अनुबंधित कर्मचारी दिलीप रोकडे के घर से छोटे नोट ले गए।
रोकडे की पत्नी ने दो दिन पहले हुई घटना के बारे में कहा, चोरों ने बड़े नोट नहीं छुए। वे केवल सौ, बीस और दस के नोट ले गए। पुलिस ने कहा कि हालांकि चोर घर की सारी रेजगारी भी ले गए। उन्होंने दो एलपीजी सिलेंडर भी चुराए।
पुलिस ने कहा कि धुले जिले के देवापुर क्षेत्र के शाम पाटिल के घर में लूटेरे घुसे और केवल छोटे नोट लेकर फरार हो गए। उन्होंने बड़े नोट नहीं छुए। (भाषा)