रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mohammad Shahabuddin, Nitish Kumar, Government of Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2016 (18:44 IST)

मोहम्मद शहाबुद्दीन के बयान पर नीतीश कुमार बोले...

मोहम्मद शहाबुद्दीन के बयान पर नीतीश कुमार बोले... - Mohammad Shahabuddin, Nitish Kumar, Government of Bihar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के दिए गए बयान पर रविवार को कहा कि सभी मामलों पर प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें जनादेश नहीं मिला है। 
कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मो. शहाबुद्दीन के उनके बारे में दिए गए बयान के संबंध में पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सभी मामलों पर प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें जनादेश नहीं मिला है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी सलाह दी कि वे अपना समय और समाचार पत्रों में स्थान को जाया न करें। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया को यह मालूम है कि बिहार के लोगों का क्या जनादेश है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि वे जनादेश पर चले या कोई आदमी कुछ बोल रहा है उस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों पर वे कभी ध्यान नहीं देते और इन बातों का कोई महत्व नहीं है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फ्लैक्सी किराया प्रणाली के बावजूद रेलवे सबसे सस्ती परिवहन सेवा