शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mehbooba Mufti
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (16:58 IST)

दक्षिण कश्मीर में भय का माहौल, पुलवामा में लोगों की मौत पर महबूबा ने जताया दुख

दक्षिण कश्मीर में भय का माहौल, पुलवामा में लोगों की मौत पर महबूबा ने जताया दुख - Mehbooba Mufti
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में उग्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों के मारे जाने की घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि किसी प्रकार की जांच मारे गए लोगों को वापसी नहीं की जा सकती है।
 
 
मुफ्ती ने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन से क्या हमने यही उम्मीद की थी, जहां प्रशासन नागरिकों का जीवन बचाने में विफल साबित हो रहा है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि किसी प्रकार की जांच मारे गए उन लोगों को वापस नहीं ला सकती। दक्षिण कश्मीर में गत 6 माह से भय का माहौल है। क्या हमने राज्यपाल शासन से यही उम्मीद की थी? प्रशासन नागरिकों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल है। मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
 
गौरतलब है कि पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस मुठभेड में एक जवान भी शहीद हो गया और एक अन्य घायल है। (वार्ता)