• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Meghalaya: Three dead, 100 ill after consuming pork at a feast
Written By
Last Modified: शिलांग , मंगलवार, 30 मई 2017 (15:26 IST)

दावत में खाया सूअर का मांस, तीन की मौत, 100 बीमार

दावत में खाया सूअर का मांस, तीन की मौत, 100 बीमार - Meghalaya: Three dead, 100 ill after consuming pork at a feast
शिलांग। मेघालय के रिभोई जिले में एक भोज के दौरान सूअर का मांस खाने के बाद भोजन विषाक्तता के संदिग्ध मामले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य लोग बीमार हो गए।
 
जिले के अधिकारियों ने बताया कि उमसनिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार शाम नोंगकया गांव के सात वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत शिलांग सिविल अस्पताल में हुई।
 
रिभोई जिले के चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बरेह पी लमीन ने बताया कि रविवार को गांव में एक चर्च की स्थापना के बाद आयोजित एक भोज में नोनगक्या गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमें से कई लोगों को एनईआईजीआरआईएचएमएस सहित शिलांग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
 
लमीन ने बताया कि रविवार शाम में आयोजित भोज में सूअर का मांस और चावल खाने के बाद ग्रामीण बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि 30 से अधिक मरीजों को सीएचसी में भर्ती कराया गया और 25 को नोनगपोह में भर्ती कराया गया।
 
 
खाद्य सुरक्षा के संयुक्त आयुक्त एस एन संगमा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम भोजन का नमूना लेने के लिए गांव जाएगी जहां खाद्य विषाक्तता के कारण अधिकांश लोग प्रभावित हुए हैं।
 
उन्होंने बताया, 'प्रथम दृष्ट्या, यह खाद्य विषाक्तता का मामला है जो रविवार शाम में एक धार्मिक आयोजन में सूअर का मांस और चावल खाने के बाद हुआ है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
बॉटल में अटकी किंग कोबरा की जान (वीडियो)