सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Manohar Parrikar's World Cancer Day statement
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (17:55 IST)

मनोहर पर्रिकर बोले, मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी का इलाज खोज सकता है

Manohar Parrikar
पणजी। लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी का इलाज खोज सकता है। उन्होंने यह संदेश सोमवार को 'विश्व कैंसर दिवस' पर दिया।
 
पर्रिकर (63) अग्नाशय कैंसर से पीड़ित हैं और फिलहाल नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। पर्रिकर ने सोमवार को ट्वीट किया कि मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी का तोड़ खोज सकता है।
 
गोवा के मुख्यमंत्री फरवरी 2018 से ही अग्न्याशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं, तब से वे दिल्ली, न्यूयॉर्क, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं। एम्स सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उनकी हालत स्थिर है। 
ये भी पढ़ें
विवादों के बीच ऋषि कुमार शुक्ला ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार