Mandsaur Collector's Dance in Legislators's son's wedding
Written By
Last Modified:
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (13:48 IST)
विधायक पुत्र की शादी में कलेक्टर के ठुमके (वीडियो)
- कीर्ति राजेश चौरसिया
मध्यप्रदेश के मंदसौर में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के पुत्र की शादी के समारोह में कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। हालांकि यह उनका निजी मामला है, लेकिन उनके डांस का वीडियो सुर्खियां जरूर वटोर रहा है।
मामला 15 जनवरी की देर शाम का है, जहां विधायक यशपालसिंह के बेटे भानुप्रतापसिंह की शादी समारोह के पर्व का पूर्व कार्यक्रम चल था। शादी 17 जनवरी को है। शादी पूर्व चल रहे कार्यक्रमों में जिलाधीश महोदय भी शिरकत करने पहुंचे थे, जहां वह संगीत के धुन पर हो रहे डांस को देखकर खुद भी को रोक न सके और नाचने लगे।
वीडियो...
इस समारोह में मध्यप्रदेश शासन की मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस भी पहुंची थीं, जहां उन्होंने भी मंगल गीत गए। 17 जनवरी को होने वाले इस शादी समारोह में सूबे के मुखिया शिवराजसिंह चौहान भी शिरकत करने मंदसौर आएंगे।