गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man eating leopard imprisoned in a cage in Uttarkashi
Written By
Last Updated :उत्तरकाशी (उत्तराखंड) , मंगलवार, 20 जून 2023 (19:27 IST)

Uttarkashi: उत्तरकाशी में दहशत का पर्याय बना आदमखोर तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Uttarkashi: उत्तरकाशी में दहशत का पर्याय बना आदमखोर तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Man eating leopard imprisoned in a cage in Uttarkashi
Uttarkashi: उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ विकासखंड में वन विभाग ने मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए (leopard) को पकड़ लिया जिससे पिछले एक माह से दहशत के साए में जी रहे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र रावत ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आदमखोर तेंदुआ वन विभाग (forest department) द्वारा बनचोरा दिवारीखौल में लगाए गए पिंजरे में फंस गया।
 
उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमलों से परेशान चिन्यालीसौड़ के दर्जनों गांव गत एक माह से भयभीत थे और शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते थे। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीण उसे मारने पर अड़े रहे जिसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के वादे के बाद ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुए को मौके से ले जाने दिया।
 
रावत ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले गडथ गांव के बलवीर सिंह चौहान पर तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग ने दिवारीखौल में पिंजरा लगाया था। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम तेंदुए को हरिद्वार के चिड़ियापुर क्षेत्र ले जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पुरी के महाराजा दिव्यसिंह देव ने रथयात्रा से पहले रथों पर लगाई झाड़ू