मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man associated with Bajrang Dal shot dead in Udaipur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (13:57 IST)

उदयपुर में बजरंग दल से जुड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उदयपुर में बजरंग दल से जुड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - Man associated with Bajrang Dal shot dead in Udaipur
उदयपुर (राजस्थान)। राजस्थान के उदयपुर शहर में बजरंग दल से जुड़े एक व्यक्ति की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 
 
पुलिस ने बताया कि उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू तेली अपनी दुकान के बाहर खड़ा था कि दो लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
घटना के तुरंत बाद, उसके परिवार के सदस्य और हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
 
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सोमवार रात राजेंद्र की उनकी दुकान के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय कुछ समय पहले नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन करने के कारण कन्हैया लाल टेलर नामक एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
JEE Main result 2023: जेईई-मेन परीक्षा परिणाम घोषित, 20 परीक्षार्थियों का स्कोर 100 परसेंटाइल