• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra increases procurement price of milk by Rs 3 per litre
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 20 जून 2017 (08:08 IST)

महाराष्ट्र सरकार ने दूध का क्रय मूल्य तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाया

Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए दूध का खरीद मूल्य प्रति लीटर तीन रुपए बढ़ाने का फैसला किया है। खुदरा बिक्री मूल्य फिलहाल अपरिवर्तित रखे गए हैं।
 
राज्य के डेयरी विकास मंत्री महादेव जांकर ने कहा, 'नई दरें 21 जून से लागू होंगी। लेकिन खुदरा ग्राहकों के लिए दूध की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा।' उन्होंने कहा कि दूध के दाम को बढ़ाने का फैसला एक समिति की सिफारिश पर किया गया है। राज्य सरकार ने दूध के खरीद दाम के संशोधन के लिए इस समिति का गठन किया था।
 
जांकर ने कहा, 'नई दरों के मुताबिक डेयरियां अब गाय दूध 24 रुपए प्रति लीटर के बजाय 27 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदेंगी। इसी तरह, भैंस का दूध अब 33 रुपए प्रति लीटर के बजाय 35 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा जाएगा। (भाषा)