• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh IPS officer, transfer, Bhopal, IPS
Written By
Last Updated :भोपाल , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (00:27 IST)

मध्यप्रदेश में दस IPS अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश में दस IPS अधिकारियों के तबादले - Madhya Pradesh IPS officer, transfer, Bhopal, IPS
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए जिसमें 3 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को भी बदला गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कटनी जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत को इंदौर में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की 15वीं वाहिनी में सेनानी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा मंडला जिला एसपी एपी सिंह को इंदौर में आरएपीटीसी में सेनानी बनाया गया है। 
 
सूत्रों ने कहा कि बालाघाट जिला एसपी गौरव कुमार तिवारी को एसपी कटनी बनाया गया है, वहीं भिंड में एसएएफ की 17वीं वाहिनी में पदस्थ सेनानी असित यादव को बालाघाट का एसपी बनाया गया है। मंडला में एसएएफ की 35वीं वाहिनी के सेनानी लोधा राहुल कुमार को मंडला जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 
 
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीना मित्रा को राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, भोपाल का अध्यक्ष बनाया गया है। वे अभी तक पुलिस मुख्यालय भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
 
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डॉ. एसडब्ल्यू नकवी को पीएसओ टू डीजीपी बनाया गया है। एडीजी (रेल) अनुराधा शंकर सिंह को एडीजी (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है।
 
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जी. जनार्दन को पुलिस मुख्यालय भोपाल में नक्सल विरोधी अभियान का महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। इंदौर स्थित एसएएफ की प्रथम वाहिनी के सेनानी तरुण नायक को मंडला में स्थित 35वीं वाहिनी के सेनानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
1 जुलाई से राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में ऋषि कुमार शुक्ला के कमान संभालने के बाद आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की यह पहली सूची जारी की गई है। (वार्ता)