मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र के पालघर में मंदिर में लूट, पुजारी पर हमला
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (16:42 IST)

महाराष्ट्र के पालघर में मंदिर में लूट, पुजारी पर हमला

Palghar | महाराष्ट्र के पालघर में मंदिर में लूट, पुजारी पर हमला
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के बालीवली में एक मंदिर में कथित तौर पर लूटपाट के साथ ही 2 पुजारियों पर हमले का मामला सामने आया है। पालघर में 2 साधुओं की पीट-पीटकर हत्या के करीब 1 महीने बाद यह घटना हुई है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर हुई। वसई तालुका के तहत आने वाल बालीवली में हथियार से लैस 3 लोग जागृत महादेव मंदिर और आश्रम में घुस आए। उन्होंने बताया कि इन तीनों ने मंदिर के मुख्य पुजारी शंकरानंद सरस्वती और उनके सहयोगी पर हमला किया और वे 6,800 रुपए मूल्य की वस्तुएं लूटकर चले गए।
 
अधिकारी ने बताया कि इन तीनों ने मंदिर में भी तोड़-फोड़ की। उन्होंने बताया कि दोनों ही पुजारियों को हल्की चोटें आई हैं और वे दोनों हमलावरों के कब्जे से भागने में सफल रहे। विरार पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
इससे पहले पालघर जिले के गड़चिंचले में 16 अप्रैल को 2 साधुओं और उनके चालक की एक भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शोपियां का रहने वाला है 'कार बम' का मालिक, हमले में होना था जिसका इस्तेमाल