• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu Prasad Yadav-Mohammad Shahabuddin tape
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 7 मई 2017 (10:17 IST)

जेल में बंद शहाबुद्दीन से लालू ने फोन पर की बात, बवाल...

जेल में बंद शहाबुद्दीन से लालू ने फोन पर की बात, बवाल... - Lalu Prasad Yadav-Mohammad Shahabuddin tape
पटना। राजद के विवादास्पद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा सीवान जिला जेल से पुलिस की कार्यशैली के बारे में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद से फोन पर शिकायत करने का ऑडियो बाहर आने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई।
 
विपक्षी दल भाजपा ने इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लालू के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने, चारा घोटाला मामले में उन्हें मिली सशर्त जमानत के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने की मांग करते हुए इस संबंध में राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा।
 
एक निजी टीवी समाचार चैनल ने लालू प्रसाद की मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ फोन पर हुई कथित बातचीत का ऑडियो टेप शनिवार को जारी किया, जिसमें शहाबुद्दीन रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर सीवान के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ लालू से शिकायत कर रहे हैं।
 
शहाबुद्दीन को लालू से कथित रूप से यह कहते हुए सुना गया कि एसपी ‘खत्तम’ है और सीवान में उक्त अवसर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण कुछ स्थानों पर हिंसा की घटना हुई।
 
इस कथित ऑडियो टेप में राजद प्रमुख को कहां हिंसा हुई है यह पूछते हुए तथा अपने सहयोगी से सीवान के पुलिस अधीक्षक को फोन लगाने को कहते हुए सुना जा सकता है।
 
इससे पूर्व राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने पटना शहर के दस सकुर्लर रोड स्थित लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से निकलने के दौरान पत्रकारों से बातचीत की और कहा, 'शहाबुद्दीन पार्टी के सदस्य हैं और उनसे बातचीत करना कोई अपराध नहीं है।' जदयू प्रवक्ता उपेन्द्र प्रसाद हालांकि इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए।
 
लालू प्रसाद ने स्वयं अपना उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी राजनेता को पता नहीं है कि कोई किस मकसद से फोन कर रहा है, तो वह फोन उठा ही लेंगे।
 
शहाबुद्दीन करीब 40 आपराधिक मामलों में नामजद जिसमें हाल में राजदेव रंजन नामक एक पत्रकार की हत्या भी शामिल है। शहाबुद्दीन उच्चतम न्यायालय के निर्देश में वर्तमान में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
 
उच्चतम न्यायालय ने पत्रकार हत्याकांड और तीन भाईयों के हत्याकांड के मामले में पीड़ित पक्षों के आग्रह पर शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल भेजने का निर्देश दिया था। राजद से चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन वर्तमान में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सैंडर्स ने ट्रंप के बयान का बचाव किया