गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kidnapping woman, gold smuggling gang suspected
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (17:25 IST)

खाड़ी देश से लौटी महिला का अपहरण, सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर संदेह

खाड़ी देश से लौटी महिला का अपहरण, सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर संदेह - Kidnapping woman, gold smuggling gang suspected
अलप्पुझा (केरल)। खाड़ी देश से 4 दिन पहले लौटी 32 वर्षीय एक महिला का उसके ही घर से रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि हथियारों से लैस एक गिरोह उसके घर में घुसा और उसे अपने साथ ले गया। इनके सोना तस्करी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है।

कुरोत्तिक्कड की निवासी बिंदू खाड़ी देश में एक ‘सुपरमार्केट’ में काम करती थी। उसके परिवार के अनुसार, बिंदू को एक फोन भी आया था और कोई अज्ञात व्यक्ति उससे पूछ रहा था कि उसके पास सोना है या नहीं। जब उसने मना कर दिया, तो उस व्यक्ति ने फोन काट दिया।

उन्होंने बताया कि बिंदू के लौटने के बाद से दो लोग उसके घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चक्कर लगाते भी दिखे। महिला के पति बिनॉय ने बताया कि मन्ना स्थिति उनके घर के दरवाजे पर देर रात करीब दो बजे 15 लोग हथियारों के साथ पहुंचे। परिवार ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की लेकिन वे अंदर आ गए और बिंदू को अगवा कर ले गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, अपहरण के सोने की तस्करी के मामले से जुड़े होने का संदेह है।उन्होंने कहा कि पुलिस का अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Breaking News: भोपाल,इंदौर में तत्काल मास्क हुआ अनिवार्य,महाराष्ट्र से आने वालों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण